पूरा पोस्ट एक साथ

मोबाइल और इंटरनेट से नींद उड़ जाती है !!

कुछ लोगों को मोबाइल और इंटरनेट की ऐसी लत होती है कि रात को सोने से पहले वे अपने सारे मैसेज और ई-मेल्स चेक करके उनके जवाब देते हैं, फोन पर बातें या नेट पर चैटिंग और फोटो अपलोड करने जैसे सारे काम रात को सोने से पहले ही करते हैं। इससे वे बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और उनका मस्तिष्क इतनी तेज गति से काम करने लगता है कि उनकी नींद उड जाती है।
Computer Duniya ललित साह Hindi Tech Blog Computer Duniya CG Blog रफ़्तार Blog parivaar CG Blog Tips for New Bloggers Hindi Blog Tips blogger widgets My Blog


HTML Codes - Free