पूरा पोस्ट एक साथ

मर-मर कर जीता रहा मैं (mar mar kar jeeta raha main)

पल पल तन्हाई में तडपता रहा,
तेरी यादों के तुफानो से लड़का रहा,
कोई पूछता तो केहता ठीक हूँ मैं,
कौन जाने कैसे मर-मर कर जीता रहा मैं...




मुझे आशुं देकर मुस्कुरा लेता है (mujhe anshu de kar muskura leta hai)

मुझे दर्द देकर वो चैन पता है,
बिना आग के हि वो मुझे जला देता है,
दर्द नहीं होता मुझे कोई, वो जब
मुझे आशुं देकर मुस्कुरा लेता  है खुद.......

उस माँ को तुम भूल ना जाना (us maa ko tum bhul naa jaana )

खुदा की रेहमत है हमपर जो उनका प्यार मिला,
जन्नत से हसीन कई यादों का उपहार मिला,
क्यूं करें हम उस खुदा से अब कोई सिकवा कोई गीला,
जिसने हमको माँ का प्यार दिलाया जिसको पाकर मैं और तू खिलां..


क्यूं भोल जातें है हम उस माँ को वक्त के साथ साथ,
नहीं रेहता है हमको उनका कोई ख्याल,
क्या  होता होगा उस माँ के दिल का हाल,
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब...


क्यूं ख्याल नहीं रेहता हमको उनका,
वो तो बस हर पल हमारी याद करती है,
जब भी जाती है किसी मन्दिर या मस्जिद में,
सबसे पहले हमारी सलामती की दुवा करती है.........


क्या बजूद होगा हमारा जो हम उनको भूल  जाएँ,
फिर कभी तन्हाई में हम खुद को हि तडपाएं..,
रोयें हम बेहिंसाब कोई आंशु पोछने ना आये,
खुद को  यूहीं  कोष ते रहे और बस पछताएं...


इसीलिए चाहे कुछ भी हो आगे,
उस माँ को तुम भूल ना जाना,
मौक़ा मिले जब भी कोई तुम्हे,
उस माँ को खुसी दिए जाना,
खुशी हो या गम के बादल,
सदा खुश रहना और मुस्कुराना...........

तडपती है ये साशें हर पल तेरी जुदाई में tadpati hai ye saanshehar pal teri judai mein

तडपती है ये साशें हर पल तेरी जुदाई में,
परेसान है ये दिल हर तरफ़ फैली तन्हाई में,
ना जीने की तम्मना है ना कोई ख्वाबों का बसेरा है,
बेजान बन गया है दिल तेरी रुसवाईं में......
                                                                                                                              

चाँद से की थी गुजारिश हमने (chand se ki thi gujaarish hamne)

चाँद से की थी गुजारिश हमने,
मेरे चाँद से कर मुलाक़ात कभी,

चाँद भी मुस्कुराकर ढल गया,
कहा मत कर मुझे सर्मिन्दा अभी,

तेरा चाँद को देख कर फिर ना मैं कभी चमक पाउँगा,
रौशनी तेरे चाँद की है कुछ अलग, शायद मैं खो जाऊंगा.........

MUJHE JEENE NAHI DETI HAI YAAD TERI...





HEART TOUCHING SONG . I LOVE THIS SONG ..... I HOPE U GUYS ALSO LOVE IT.


मुस्कुराये थे कि शायद वक्त बदल जाएगा

मुस्कुराये थे कि शायद वक्त बदल जाएगा,
क्या मालूम था गम ऐसे भी मिल जाएगा,

रात भर जागकर कुछ तेरे ख्वाब सजाये थे,
क्या मालूम था सुबह हर ख्वाब जल जाएगा,

मुस्कानों को छुपाकर रखा था इस दिल में,
सोचा ना था दिल भी इन्सां सा बदल जाएगा,

तू ही आकर सुना दे क्यूँ तू बेवफा हो गयी,
मेरी मौत का वक्त शायद कुछ देर टल जाएगा,

रोने के बहाने लाखो है कोई हंसने का  ना  मिला,
एक आवाज़ देदे दिल से ये बोझ निकल जाएगा.....


बर्बाद हो गए थे हम

बर्बाद हो गए थे हम,
इस दुनिया ने यूँ हमको सताया था, 
हर एक मोड पे हम गिरते थे.. 
किसी ने भी ना हमको उठाया था...
तब तुने ही सनम एक उम्मीद का दिया जलाया था..
अपने हर एक गम को छुपाकर मुझे जीना सिखाया था......!!!   

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं, 
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है, 
अगर सच दिलसे हो रिश्ते तो सितारे भी
अपनी जगह उनके लिया छोड़ देते है.…


जो हँसाये वो दोस्त, जो रुलायें वो प्यार,
जो झुकें वो दोस्त, जो झुकाएं वो प्यार, 
जो मनाये वो दोस्त, जो सताए वो प्यार,
फिर भी दोस्ती छोड़ के लोग क्यों करते है प्यार..


तेरे इश्क में ज़ालिम 
हमने की कुर्बान जिन्दगी हमारी 
हर एक साँसों में 
हमने लिखा है नाम तुम्हारी 
तेरे आने से महका है जिन्दगी हमारा 
हमने लिखा है इस दिल में शिर्फ़ नाम तुम्हारा…


कभी रात में तारे गिन कर देखना 
जितना हो उतना आप मुझे मिस करते हो,
और जितने बच गए उतनी बार हम आपको याद करते है…


अक्सर प्यार करने वाले अपनी चाहत की तारीफ़ करते है,
ताकि वोह उनसे जुदा न हो जाये,
हम इसलिए खामोश रहते है,
ताकि कोई और आप पर फ़िदा न हो जाये.....

क्या है जिन्दगी.....

क्या है जिन्दगी,
देखो तो ख्वाब है जिन्दगी,
पढ़ो तो किताब है जिन्दगी,
सुनो तो ज्ञान है जिन्दगी,
पर हँसते रहो तो आसान है जिन्दगी.......

देखो फिर रात आ गयी

देखो फिर रात आ गयी,
तनहाइयों में वक्त बिताने की रात आ गयी,
हम तो यूं हि बैठे थे सितारों की पनाहों में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी..

छू ले आसमान

छू  ले आसमान,
ज़मीन की तू तलाश ना कर,
मज़ा ले ले जिन्दगी का ,
खुशियों की तू तलाश ना कर,
गमों से दूर हो कर,
तेरी तकदीर भी बदल जाएगी...
मुस्कुराना सीख ले,
उसकी वजह की तलाश ना कर.......
Computer Duniya ललित साह Hindi Tech Blog Computer Duniya CG Blog रफ़्तार Blog parivaar CG Blog Tips for New Bloggers Hindi Blog Tips blogger widgets My Blog


HTML Codes - Free