पूरा पोस्ट एक साथ

हर रात तेरी याद में आँखे अक्श बार करता हूँ


कुछ मत पूछ तुझसे प्यार कितना करता हूँ,
हर रात तेरी याद में आँखे अक्श बार करता हूँ,
तुम बेवफ़ा थी जो प्यार से दामन बचा बैठी,
मैं बेवफ़ा हूँ इसीलिए तुझसे प्यार करता हूँ,

किस तरह तेरी यादों से किनारा कर लूं,
तेरी जुदाई के सितम कैसे गवारा कर लूं,
मैं तुझसे के बिछडकर जियूं तो कैसे जियूं...
सोंचता हूँ अब मौत को हि अपना सहारा कर लूं.......

                                          





काश हमे तुम न मिलते जिन्दगी में

इस बेवफा जिन्दगी में हमे किसी की जरूरत नहीं थी,
दिल में उनके मेरे लिए मोहब्बत नहीं थी..
काश हमे तुम न मिलते जिन्दगी में इस तरह 
तो... ललित  को भी खुशियों की कमी न थी....
ललित साह 

2012 Bollywood Movie Songs

by:-Lalitsaah
Agent vinod 2012
दिल मेरा मुफ्त का..
राब्ता राब्ता
पुंगी रीमिक्स
आई विल डू द टेल्किंग..

सर्फेरा
दिल्ली की बिल्ली रीमिक्स
मुझको तेरी ज़रूरत है रीमिक्स 
लेक्चर बंद कर ना रीमिक्स
दोस्ती रीमिक्स
Tere Naal Love Ho Gaya 2012
पिया ओ रे पिया
जीने दे ....
पी पा पी पा......
तू मोहब्बत है...
फन्ना बन गई .....
Jodi Breakers 2012
कुवांरा ..
बिपाशा....
दरमियाँ........
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ
मुझको तेरी ज़रूरत है रीमिक्स
Agneepath 2012
चिक्नी चमेली .....
ओ सैइयाँ.....
गुण गुण गुना.....
शाह का रुत्तबा.....
अभी मुझ में कहीं
देवा श्री गणेशा

लाख कोशिश किया मगर दर्द ना हुवा कम

लाख कोशिश किया मगर दर्द ना हुवा कम,
जितना उनको भुलना चाहां उतना तड़पे हम ,
दर्द को छुपा नही सकता, किसीको बता भी नहीं सकता... 
नजाने ये कैसी बोझ डाली मेरे ऊपर बेवफा सनम ने......




अै रात तू ही बता दे कहाँ छुपा है मेरा चाँद


अै रात तू ही बता दे , कहाँ छुपा है मेरा चाँद
बरसों हुए आँख मिलाये, बरसों से नही देखा चाँद

जाए तू शहर शहर , गुज़रे तू हर राह से
तुमने तो देखा होगा, किस गली में निकला है मेरा चाँद

चाँद के बिना मैं आधा हूँ , जैसे काली रात अमावस
सन्देसा  तू दे दे उसको , मुझसे मिला दे मेरा चाँद

हर रात फलक के चाँद से पूछो, जाने क्यों वो भी न बताये
उसने तो देखा होगा , जब खिड़की में निकला होगा मेरा चाँद

रोने के बहाने लाखो है कोई हंसने का न मिला

मुस्कुराये थे कि शायद वक्त बदल जाएगा 
क्या मालूम था गम ऐसे भी मिल जाएगा

रात भर जागकर कुछ तेरे ख्वाब सजाये थे
क्या मालूम था सुबह हर ख्वाब जल जाएगा

मुस्कानों को छुपाकर रखा था इस दिल में
सोचा न था दिल भी इन्सां सा बदल जाएगा

तू ही आकर सुना दे क्यूँ तू बेवफा हो गयी
मेरी मौत का वक्त शायद कुछ देर टल जाएगा

रोने के बहाने लाखो है कोई हंसने का न मिला
एक आवाज़ देदे दिल से ये बोझ निकल जाएगा



कभी फुर्सत में ख्वाब देखते थे

कभी दिन गुजरते थे सालो में
अब तो 
बरस दिनों में गुजरते है 
कभी फुर्सत में ख्वाब देखते थे
अब तो 
बस ख्वाबो में फुर्सत मिलती है 
     ज़िन्दगी भी कितने रंग बदलती है.... 
Computer Duniya ललित साह Hindi Tech Blog Computer Duniya CG Blog रफ़्तार Blog parivaar CG Blog Tips for New Bloggers Hindi Blog Tips blogger widgets My Blog


HTML Codes - Free